कोरिया। सांवारावा स्थित गायत्री मंदिर में चल रहे पुनः निर्माण कार्य के दौरान एक हृदयविदारक हादसा हो गया। इस दुर्घटना में 19 वर्षीय नवविवाहिता एवं गर्भवती महिला काजल देवांगन की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार काजल देवांगन अपने पति विनोद देवांगन एवं सास के साथ सांवारावा स्थित गायत्री मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए गई थीं। पूजा संपन्न होने के बाद पति विनोद देवांगन पहले ही मंदिर से वापस लौट आए थे, जबकि काजल अपनी सास के साथ प्रसाद लेकर बाद में मंदिर से बाहर आ रही थीं। इसी दौरान जैसे ही काजल मंदिर के मुख्य द्वार के पास पहुंचीं, वहां खड़ा एक भारी पिलर अचानक ऊपर से गिर पड़ा, जिसकी चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गईं।
हादसा इतना गंभीर था कि मौके पर ही काजल को गंभीर चोटें आईं। घटना के तुरंत बाद परिजन एवं स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटना लाया गया, जहां डॉक्टरों ने तत्काल उपचार शुरू किया। हालांकि गंभीर आंतरिक चोटों के चलते उपचार के दौरान काजल देवांगन ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि मंदिर में पुनः निर्माण कार्य चल रहा था, लेकिन सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए थे। निर्माण स्थल पर असुरक्षित ढंग से खड़े पिलर एवं अन्य सामग्री के कारण हादसा होने की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन किया गया होता, तो इस दर्दनाक घटना को टाला जा सकता था। नवविवाहिता एवं गर्भवती काजल देवांगन की असमय मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों एवं समाजजनों ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।



0 टिप्पणियाँ