बैंकों की त्रैमासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न
कोरिया। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 17 दिसम्बर को जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता कलेक्टर कोरिया श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने की। बैठक में जिले के सभी बैंकों, नाबार्ड, कृषि, उद्यानिकी, उद्योग, ग्रामीण व शहरी आजीविका मिशन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में जिला के ऋण जमा अनुपात 36.53% पर असंतोष व्यक्त किया एवं सभी बैकों को मानक स्तर 40% तक मार्च 26 से पहले किये जाने का निर्देश दिया गया। बैठक में प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्रों मे लक्ष्य 40 से बढ़कर 47.37%, क़ृषि ऋण के क्षेत्रों मे लक्ष्य 18% से बढ़कर 19.65%, कमजोर क्षेत्रों को 12% लक्ष्य से बढ़कर 15.96% कार्य किये जाने पर संतोष व्यक्त किया साथ ही वार्षिक ऋण योजना मे 475 करोड़ के विरुद्ध 211 करोड़ अर्थात 46% उपलब्धि पर संतोष व्यक्त किया गया। बैंको को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं अर्थात प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना से सभी योग्य ब्यक्तियों को जोड़ने का निर्देश दिया. कलेक्टर महोदया द्वारा सभी बैंको को शासन प्रायोजित सभी लंबित ऋण के मामले को अगले 15 दिनों मे निस्तार का निर्देश दिया गया। कलेक्टर ने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाएं सुलभ बनाने के लिए अधिक संख्या में बीसी सखी की नियुक्ति की जाए और वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित हों। स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्था (आरसेटी) के कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने बताया कि जिले में तेजी से चल रहे आवास निर्माण को देखते हुए राजमिस्त्री के प्रशिक्षण सत्रों को प्राथमिकता दी जाए। प्रशिक्षण शिविर मैदानी स्तर पर आयोजित कर जल्द से जल्द युवाओं को कुशल श्रमिक के रूप में तैयार किया जाए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, अग्रणी बैंक प्रबंधक, एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक, नाबार्ड प्रतिनिधि सहित जिले के सभी बैंक अधिकारियों और विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

0 टिप्पणियाँ