Ticker

6/recent/ticker-posts

इंदिरा पार्क में निकला अजगर, अफरा-तफरी मची नगर पालिका टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद किया रेस्क्यू


बैकुण्ठपुर। शहर के लोकप्रिय इंदिरा पार्क में गुरुवार की दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक विशाल अजगर झाड़ियों के पास दिखाई दिया। पार्क में टहल रहे लोगों ने अचानक सांप को देखा तो घबराकर दूर हट गए और इसकी जानकारी स्थानीय लोगों के माध्यम से नगर पालिका को दी। सूचना मिलते ही नगर पालिका अधिकारी ने तत्काल नपा कर्मचारियों की टीम को मौके पर भेजा। नपा टीम घटना स्थल पर पहुंची तो अजगर झाड़ियों के बीच छिपा हुआ था। भीड़ को दूर करते हुए कर्मचारियों ने सावधानीपूर्वक रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। अजगर का आकार बड़ा होने के कारण उसे पकड़ने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। टीम ने लगभग आधे घंटे की मेहनत के बाद सुरक्षित तरीके से अजगर को पकड़ लिया। अजगर पकड़े जाने के बाद वहां मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली। नगर पालिका अधिकारियों ने बताया कि सांप पूरी तरह सुरक्षित है और वन विभाग को सूचना देकर उसे जंगल क्षेत्र में छोड़ने की तैयारी की गई है। इंदिरा पार्क में अचानक अजगर के मिलने से नागरिकों में दहशत का माहौल जरूर बना, लेकिन नगर पालिका की त्वरित कार्रवाई के कारण स्थिति जल्द ही नियंत्रण में आ गई। स्थानीय लोगों ने नपा टीम की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि समय पर कार्रवाई नहीं होती तो कोई बड़ी घटना हो सकती थी। घटना के बाद पार्क क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ