सोनहत जनपद की ग्राम पंचायत पोंड़ी ने पूरा किया लक्ष्य, यहां शत-प्रतिशत ई-केवाईसी
बैकुण्ठपुर। राज्य शासन के निर्देशानुसार महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत पंजीकृत सभी श्रमिकों का ई-केवाईसी किया जाना है। विदित हो कि कोरिया जिले में कुल 89 हजार 466 श्रमिक अकुशल रोजगार के लिए योजना के अंतर्गत पंजीकृत हैं। इनके ई-केवाईसी का कार्य तेजी से सभी ग्राम पंचायतों में पूरा किया जा रहा है। पूरे जिले में अब तक 70 प्रतिशत श्रमिकों का आनलाइन पंजीयन कार्य पूरा हो चुका है। यह कार्य इस महीने पूरा किया जाना है।
क्या है ई-केवाईसी
महात्मा गांधी नरेगा के तहत पंजीकृत जाब कार्ड धारी परिवार के श्रमिक सदस्यों का आनलाइन आधार पंजीयन कार्य उनके बैंक खातों के डिटेल के साथ लिंक हो रहा है। इसके साथ ही आनलाइन हाजिरी के उद्देश्य को लेकर सभी श्रमिकों के चेहरे व आंख की मैपिंग कराई जानी है। जिससे मनरेगा के अकुशल कार्यों में श्रमिकों की उपस्थिति को लेकर पारदर्शिता बढेगी।
जिले में कार्य के आंकड़े
कोरिया जिले में पंजीकृत श्रमिकों की बात करें तो मनरेगा योजनांतर्गत 89 हजार 466 श्रमिक पंजीकृत हैं। इन सभी के ईकेवाईसी की प्रक्रिया तेजी से पूर्ण कराई जा रही है। अब तक जिले में 63 हजार से अधिक श्रमिकों का ईकेवाईसी कार्य रोजगार सहायकों के माध्यम से पूर्ण कर लिया गया है। यह कुल पंजीकृत संख्या का 70 प्रतिशत से अधिक है।
ग्राम पंचायत पोड़ी ने हासिल किया लक्ष्य
मनरेगा के अंतर्गत ईकेवाईसी के महत्वपूर्ण कार्य में ग्राम रोजगार सहायकों की बड़ी महती भूमिका है। इस कड़ी में तेजी से कार्य करते हुए सोनहत जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत पोड़ी में यह कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। यहां कुल 883 पंजीकृत श्रमिकों के आधार कार्ड योजनांतर्गत दर्ज हैं इनमें से शत-प्रतिशत का ईकेवाईसी कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इस कार्य में ग्राम रोजगार सहायक श्री जिंदर साय ने मेहनत कर ग्राम पंचायत में शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया है।
सीइओ डॉ आशुतोष चतुर्वेदी
जिला पंचायत कोरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक कोरिया श्रीमती चंदन त्रिपाठी के मार्गदर्शन में मनरेगा के शत-प्रतिशत श्रमिकों के ईकेवाईसी का कार्य तेजी से पूर्ण किया जा रहा है। ग्राम पंचायत पोड़ी में यह कार्य पूर्ण कर लिया। जल्द ही पूरे जिले का शत- प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जाएगा।

0 टिप्पणियाँ