कोरिया। बैकुण्ठपुर के मिनी स्टेडियम परिसर में आज से तीन दिवसीय राज्योत्सव का शुभारंभ विधायक भईया लाल राजवाड़े ने किया। जिले के विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए विकास एवं उपलब्धियों के स्टॉल, लोक-संस्कृति की मनमोहक प्रस्तुति और पारंपरिक व्यंजनों की सुगंध ने राज्योस्थल को उत्सवमय बना दिया है। विशाल रंगोली और कोरिया जिले के विकास मॉडल का आकर्षक प्रदर्शन आगंतुकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। सांस्कृतिक आयोजनों में बड़ी संख्या में लोग उत्साह से हिस्सा ले रहे हैं।
बैकुंठपुर के विधायक भईया लाल राजवाड़े ने छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिले के विकास में सबकी सहभागिता आवश्यक है।
कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने कहा कि 1 नवम्बर 2000 को हमारे प्रिय छत्तीसगढ़ राज्य का गठन हुआ था और इस वर्ष हम सभी अपने राज्य की निर्माण यात्रा के रजत वर्ष का उत्सव मना रहे हैं।'
उन्होंने आगे कहा कि कोरिया जिले में राज्योत्सव 2 से 4 नवम्बर तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें जिले की विरासत, उपलब्धि और पहचान को जन-जन तक पहुँचाने पर विशेष ध्यान दिया गया है।
उन्होंने कहा कि बीते 25 वर्षों में जिले के विकास में आम जनता की सहभागिता अत्यंत महत्वपूर्ण रही है। स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधाओं का विस्तार हुआ है, सड़क, बिजली, पानी एवं राशन की आपूर्ति सुदृढ़ हुई है तथा रोजगार व स्वरोजगार के अवसरों में भी वृद्धि हुई है। ग्रामीणों, किसानों, महिलाओं, युवाओं और बच्चों के जीवन स्तर में उल्लेखनीय सुधार दर्ज किया गया है। कलेक्टर ने जिलेवासियों से बड़े उत्साह के साथ राज्योत्सव में शामिल होने की अपील करते हुए कहा कि 'यह महोत्सव हमारी सांस्कृतिक पहचान, परंपरा और विकास यात्रा को और अधिक सशक्त बनाने का अवसर है।

0 टिप्पणियाँ