Ticker

6/recent/ticker-posts

जमगहना में राज्य स्थापना दिवस पर रजत जयंती के अवसर पर गृह प्रवेश कार्यक्रम सम्पन्न

 


बैकुण्ठपुर। आज 1 नवम्बर 2025 को ग्राम पंचायत जमगहना में छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर रजत जयंती समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत नव-निर्मित मकानों के गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के सीईओ सिद्धार्थ खैरवार उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद सदस्य सुमित्रा पैकरा ने की। वहीं विशेष अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत जमगहना की सरपंच दीपा सिंह, सचिव विजय जायसवाल, संदीप दुबे, रोजगार सहायक जयप्रकाश सिंह, तथा आवास योजना से जुड़े कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी शामिल हुए। इस दौरान आवास हितग्राही अमरनाथ सिंह, लोकनाथ सिंह, कृष्णा पैकरा और टकेश्वर राजवाड़े को अपने नवनिर्मित आवास की चाबी सौंपी गई। कार्यक्रम में वक्ताओं ने राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने पर छत्तीसगढ़ की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना से ग्रामीण अंचलों में गरीब परिवारों को सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर मिला है। सीईओ सिद्धार्थ खैरवार ने हितग्राहियों को बधाई देते हुए कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि हर जरूरतमंद को पक्का घर मिले। कार्यक्रम का संचालन सचिव विजय जायसवाल ने किया और आभार प्रदर्शन सरपंच दीपा सिंह ने व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में देशभक्ति गीतों के साथ ग्रामवासी राज्य स्थापना दिवस की खुशियों में शामिल हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ