Ticker

6/recent/ticker-posts

मनेंद्रगढ़ वनमंडल में हाथियों का मूवमेंट तेज, वन विभाग सतर्क

 


मनेंद्रगढ़, कोरिया। मनेंद्रगढ़ वनमंडल में इन दिनों हाथियों की लगातार आवाजाही से वन विभाग के साथ ग्रामीणों में भी सतर्कता बढ़ गई है। शुक्रवार की अलसुबह लगभग 11 हाथियों का दल मनेंद्रगढ़ वनमंडल से मरवाही वनमंडल की ओर रवाना हुआ, वहीं दूसरी ओर कटघोरा वनमंडल सीमा क्षेत्र के ग्राम पिपरिया में 16 हाथियों का एक और दल सक्रिय बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, यह 16 हाथियों का दल खड़गवा वन परिक्षेत्र के आसपास के जंगलों में लगातार विचरण कर रहा है। ऐसे में यह आशंका जताई जा रही है कि जैसे ही 11 हाथियों का दल मरवाही क्षेत्र में पूरी तरह प्रवेश करेगा, 16 हाथियों का यह दल मनेंद्रगढ़ वनमंडल की सीमा में प्रवेश कर सकता है, जिससे क्षेत्र में पुनः मानव-हाथी संघर्ष की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दोनों दलों की गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है। वन अमले की टीमों को अलर्ट मोड पर रखा गया है, साथ ही सीमावर्ती ग्रामों पिपरिया, खड़गवा, सलका, सोनहत व पड़ोसी मरवाही के जंगलों में रात्रि गश्त बढ़ा दी गई है। ग्रामीणों को भी सावधानी बरतने, हाथियों के समीप न जाने और किसी भी गतिविधि की सूचना तत्काल वन विभाग को देने की अपील की गई है। विभाग द्वारा हाथियों की स्थिति का अपडेट लगातार उच्चाधिकारियों तक भेजा जा रहा है ताकि किसी प्रकार की जनहानि या संपत्ति नुकसान से बचाव किया जा सके। हाथियों की यह आवाजाही कोरिया–मरवाही वन क्षेत्र में पिछले कुछ वर्षों से लगातार बनी हुई है, जिससे यह क्षेत्र अब हाथियों के स्थायी मार्ग (Corridor) के रूप में उभर रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ