Ticker

6/recent/ticker-posts

अमित बघेल के बयान पर भड़की अग्रवाल महासभा, सिटी कोतवाली पहुंचकर की कड़ी कार्रवाई की मांग

 


कोरिया। जिले के बैकुंठपुर में छत्तीसगढ़िया कांति सेना के नेता अमित बघेल के खिलाफ अग्रवाल महासभा ने मोर्चा खोल दिया है। समाज के पदाधिकारियों ने सिटी कोतवाली पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और बघेल द्वारा दिए गए विवादित बयान पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की। महासभा ने आरोप लगाया कि 26 अक्टूबर को मीडिया में दिए अपने बयान में अमित बघेल ने पूज्य महाराजा अग्रसेन जी, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और सिंधी समाज के आराध्य देवता भगवान झूलेलाल जी के प्रति अमर्यादित और अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया है। इससे समाज की धार्मिक और सामाजिक भावनाएं गहराई से आहत हुई हैं। अग्रवाल महासभा ने कहा कि ऐसे बयान समाज में वैमनस्य और अशांति फैलाने वाले हैं। उन्होंने आरोपी के खिलाफ तत्काल अपराध दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। महासभा ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो सर्वसमाज आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ