Ticker

6/recent/ticker-posts

बिलासपुर में भीषण ट्रेन हादसा: कोरबा पैसेंजर और मालगाड़ी की टक्कर, कई लोगों की मौत की आशंका

 


बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में आज सुबह एक भीषण रेल हादसा हो गया, जहां कोरबा पैसेंजर (मेमू ट्रेन) और मालगाड़ी के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। यह दर्दनाक घटना बिलासपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक लाल खदान के पास हुई है। हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है, वहीं कई यात्री घायल बताए जा रहे हैं।


सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। कई एंबुलेंस और राहत दल घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाने में जुटे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भीषण था कि मेमू ट्रेन के डिब्बे मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गए और कई डिब्बे पटरी से उतर गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह मेमू ट्रेन गेवरा से बिलासपुर की ओर आ रही थी, जबकि मालगाड़ी बिलासपुर से निकल रही थी। इसी दौरान दोनों ट्रेनें एक ही ट्रैक पर आ जाने से यह टक्कर हुई। घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए हैं और राहत कार्य युद्धस्तर पर जारी है। सीपीआरओ (रेलवे) के अनुसार, प्रारंभिक जानकारी में हादसे में दो लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि रेस्क्यू अभियान जारी है और यात्रियों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है हालांकि, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि दुर्घटनाग्रस्त डिब्बों में दो शव देखे गए हैं, लेकिन अभी तक आधिकारिक रूप से किसी मौत की पुष्टि नहीं हुई है। हादसे के बाद से यात्रियों में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही ट्रैक को साफ कर ट्रेनों का आवागमन बहाल किया जाएगा।

🔸 घटना स्थल: लाल खदान, बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पास

🔸 हादसे का समय: लगभग सुबह 4 बजे

🔸 प्रभावित ट्रेनें: गेवरा-बिलासपुर मेमू और मालगाड़ी

🔸 रेस्क्यू कार्य: जारी, प्रशासन मौके पर मौजूद

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ