Ticker

6/recent/ticker-posts

बरपारा में शराब से भरी ट्रक पलटी, ग्रामीणों का जमावड़ा लगा

 


बैकुण्ठपुर। कोरिया जिले के बरपारा गांव के पास शनिवार सुबह शराब से भरी एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक में अंग्रेजी शराब की पेटियां भरी हुई थीं, जो किसी ठेकेदार के माध्यम से दूसरे जिले भेजी जा रही थीं। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक ने तेज रफ्तार में वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण यह सड़क किनारे पलट गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित करते हुए शराब की पेटियों को अपने कब्जे में लिया। कुछ ग्रामीणों द्वारा पेटियां उठाकर ले जाने की भी कोशिश की गई, लेकिन पुलिस की सख्ती के चलते ऐसा नहीं हो सका। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और चालक से पूछताछ की जा रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में शराब कहां से और किसके आदेश पर लाई जा रही थी। घटना के बाद इलाके में दिनभर चर्चा का विषय बना रहा। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और ट्रक मालिक तथा परिवहन अनुमति से जुड़ी जानकारी एकत्र कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ