कोरिया। जिले के नकटापारा के पास बुधवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां ग्रामीणों से भरी एक ऑटो अनियंत्रित होकर पुल के नीचे जा गिरी। इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को तत्काल जिला चिकित्सालय बैकुण्ठपुर लाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। मिली जानकारी के अनुसार, कोरिया जिले के नकटापारा गांव के ग्रामीण एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ऑटो से निकले थे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वे वापसी के दौरान नकटापारा मार्ग से गुजर रहे थे। बताया जा रहा है कि सड़क की खराब स्थिति और गड्ढों के कारण चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया, जिससे ऑटो पुल के नीचे जा गिरी। स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को बाहर निकाला गया। हादसे में घायल लोगों में कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों ने बताया कि कुछ घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। वहीं, मृत महिलाओं की पहचान नकटापारा गांव की निवासी के रूप में की गई है। घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सड़क मरम्मत को लेकर संबंधित विभाग को अवगत कराया गया है ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाएं न हों।

0 टिप्पणियाँ