Ticker

6/recent/ticker-posts

मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल जन्मदिन के दिन सड़क हादसे का शिकार, बाल-बाल बचे

 


चिरमिरी। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल अपने जन्मदिन के दिन एक भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए। जानकारी के अनुसार, मंगलवार को मंत्री का काफिला चिरमिरी के छठ घाट के पास से गुजर रहा था, तभी काफिले की एक गाड़ी अचानक सामने से आए ट्रक से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि धमाके जैसी आवाज गूंजी और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन को मोड़ते वक्त यह हादसा हुआ। गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन गनीमत रही कि मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल पूरी तरह सुरक्षित रहे। उस समय मंत्री अपने जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने चिरमिरी जा रहे थे।

समर्थकों की भीड़ उमड़ी घटनास्थल पर

हादसे की खबर फैलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में समर्थक घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। खास दिन पर हुई इस अप्रत्याशित घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए। हालांकि मंत्री के सुरक्षित होने की खबर से समर्थकों और प्रदेशवासियों ने राहत की सांस ली। हादसे से बेफिक्र मंत्री जायसवाल ने बिना विचलित हुए अपने निर्धारित दौरे को जारी रखा और कार्यक्रमों में शामिल हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ