कोरिया। रविवार को नेशनल हाईवे 43 पर नगर जमदुआरी घाट के पास एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बताया जा रहा है कि बैकुंठपुर से चिरमिरी की ओर जा रही एक कार अचानक सड़क पर गिरे पत्थर से टकरा गई, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। गनीमत यह रही कि कार में सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए और किसी को गंभीर चोट नहीं आई। स्थानीय लोगों के अनुसार बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण पहाड़ी इलाकों से भारी मात्रा में मिट्टी और पत्थर सड़क पर गिर रहे हैं। इससे आए दिन छोटे-बड़े हादसे हो रहे हैं। यात्रियों ने बताया कि जमदुआरी घाट के इस खतरनाक मोड़ पर पहले भी कई वाहन फिसल चुके हैं और कुछ दिन पूर्व इसी स्थान पर सड़क पर विशालकाय पेड़ गिर गया था, जिसे वन विभाग और गंगा श्री टीम की मदद से हटाया गया था। उस समय भी लोगों ने आशंका जताई थी कि पहाड़ से कभी भी पत्थर गिर सकता है, लेकिन उसके बाद भी इस मार्ग पर सुरक्षा के स्थायी इंतजाम नहीं किए गए। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि सड़क पर प्रकाश व्यवस्था न होने के कारण रात में हादसों का खतरा और बढ़ जाता है। कई वाहन चालक अंधेरे और फिसलन भरे मोड़ों पर नियंत्रण खो बैठते हैं। नागरिकों ने प्रशासन और एनएचएआई से इस खतरनाक घाट क्षेत्र में सुरक्षात्मक जाल लगाने, लाइटिंग व्यवस्था सुधारने और नियमित मलबा सफाई की मांग की है ताकि भविष्य में बड़े हादसों को टाला जा सके।

0 टिप्पणियाँ