छत्तीसगढ़ सरकार से छह सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन की चेतावनी
कोरिया। छत्तीसगढ़ शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालक/विक्रेता कल्याण संघ ने राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है। संघ ने अपनी छह सूत्रीय मांगों को लेकर आगामी 1 अक्टूबर 2025 से प्रदेश की सभी राशन दुकानें अनिश्चितकाल के लिए बंद करने और 5 अक्टूबर को बस्तर संभाग के ब्लॉक मुख्यालय चारागा से रायपुर तक 125 किलोमीटर की पदयात्रा निकालने का निर्णय लिया है। संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि वर्षों से उचित मूल्य दुकान संचालक सरकार के प्रति अपनी समस्याओं और कमीशन वृद्धि की मांग उठाते आ रहे हैं, लेकिन अब तक सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। मजबूर होकर अब संगठन ने चरणबद्ध आंदोलन की राह पकड़ी है। ज्ञापन में कहा गया है कि वेंडिंग मशीन की स्टेम्पिंग शुल्क 1500 रुपये प्रति वर्ष लिया जा रहा है, जिसे दुकान संचालकों के कमीशन से काटा जाता है, यह अनुचित है। संघ ने मांग की है कि सरकार स्टेम्पिंग कार्य निःशुल्क करवाए। इसके अलावा वित्तीय पोषण राशि वर्ष 2023-24 और 2024-25 की अब तक लंबित है, जिसे तत्काल प्रदान किए जाने की मांग की गई है।तीसरी प्रमुख मांग में ई-पॉस मशीन की अतिरिक्त कमीशन राशि 21 रुपये प्रति क्विंटल, जो 1 अप्रैल 2022 से लागू है, उसका अब तक भुगतान नहीं किया गया है। संघ का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लेती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। संघ ने ज्ञापन की एक प्रति कलेक्टर कोरिया को भी सौंपी है और मुख्यमंत्री निवास रायपुर में जाकर अंतिम निर्णय लेने की बात कही है।

0 टिप्पणियाँ