मनेंद्रगढ़। रेलवे संपत्ति की चोरी और अवैध रूप से स्क्रैप खरीदी-बिक्री पर रोक लगाने के लिए रेलवे सुरक्षा बल (RPF) लगातार सक्रिय है। इसी कड़ी में बीती रात RPF की टीम ने ग्राम पंचायत चनवारीडांड स्थित एक चर्चित कबाड़ी के परिसर में दबिश दी। इस दौरान कबाड़ी के परिसर से भारी मात्रा में रेलवे स्क्रैप बरामद किया गया। मौके से एक वाहन भी जप्त किया गया है, जिसका उपयोग स्क्रैप ढोने के लिए किया जाता था।
जानकारी के अनुसार, RPF को लंबे समय से यह सूचना मिल रही थी कि क्षेत्र में रेलवे संपत्ति की चोरी कर उसे कबाड़ी के माध्यम से बेचा जा रहा है। मुखबिर से मिली पुख्ता खबर के बाद बीती रात अचानक दबिश दी गई। कार्रवाई के दौरान कबाड़ी सहित लगभग दस आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। सभी से पूछताछ की जा रही है ताकि रेलवे संपत्ति की चोरी और खरीद-फरोख्त के नेटवर्क का पता लगाया जा सके। RPF अधिकारियों ने बताया कि जब्त किए गए स्क्रैप में रेलवे ट्रैक से संबंधित कई कीमती हिस्से शामिल हैं, जिनका उपयोग रेल लाइन की सुरक्षा और मरम्मत कार्यों में होता है। ऐसे सामान का कबाड़ी के पास पाया जाना गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई से रेलवे संपत्ति चोरी करने वाले गिरोह को बड़ा झटका लगा है। स्थानीय ग्रामीणों ने भी इस कार्रवाई की सराहना की है। उनका कहना है कि लंबे समय से क्षेत्र में चोरी और अवैध स्क्रैप कारोबार चल रहा था। अब पुलिस और RPF की संयुक्त सख्ती से इस पर अंकुश लगेगा। सूत्रों का कहना है कि RPF द्वारा जब्त सामग्री की कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है। फिलहाल सभी आरोपियों के खिलाफ रेलवे अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ