कोरिया। बैकुण्ठपुर नगर पालिका क्षेत्र में अवैध निर्माण और दुकानों पर अतिक्रमण का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। बाजारपारा निवासी द्वारा इस संबंध में कलेक्टर कार्यालय एवं नगर पालिका अधिकारी को लिखित शिकायत दी गई है, बावजूद इसके अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। सूत्रों की मानें तो नगर पालिका के कुछ कर्मचारी शिकायतकर्ताओं को यह कहते पाए गए कि “शनिवार-रविवार छुट्टी का दिन होता है, अधिकारी मौजूद नहीं रहते, इसलिए आप काम कर सकते हैं।” कर्मचारियों की ऐसी कार्यप्रणाली से शिकायतकर्ताओं में रोष है और अवैध निर्माण को बढ़ावा मिल रहा है। गौरतलब है कि बैकुण्ठपुर जिला मुख्यालय एवं आसपास के क्षेत्रों में शासकीय भूमियों पर अवैध मकान और दुकानें तेजी से खड़ी की जा रही हैं। नगर पालिका द्वारा आवंटित दुकानों में भी नियम विरुद्ध तोड़फोड़ और विस्तार का कार्य चल रहा है। जबकि नगर पालिका और दुकानदारों के बीच हुए एग्रीमेंट में स्पष्ट शर्त होती है कि दुकानों में किसी भी प्रकार का बदलाव या छेड़छाड़ नहीं की जाएगी। इसके बावजूद बाजारपारा समेत अन्य स्थानों पर कई दुकानदार दुकानों को तोड़कर मनमर्जी से उनका विस्तार कर रहे हैं।
नगर पालिका द्वारा निर्मित दुकानों का उद्देश्य स्थानीय व्यापारियों को सुव्यवस्थित स्थान उपलब्ध कराना था, ताकि बाजार क्षेत्र में अव्यवस्था न फैले। लेकिन कर्मचारियों की मिलीभगत और लापरवाही के कारण आज यह दुकानें ही अतिक्रमण का केंद्र बन गई हैं। लोग न केवल दुकान के आगे-पीछे कब्जा कर रहे हैं, बल्कि स्थायी निर्माण भी कर रहे हैं, जिससे यातायात व्यवस्था और बाजार की सुंदरता प्रभावित हो रही है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बाद भी जब कोई कार्रवाई नहीं होती, तो अवैध निर्माण करने वालों का मनोबल और बढ़ जाता है। यही कारण है कि अब नगर में नियमों की धज्जियां उड़ाकर खुलेआम अतिक्रमण किया जा रहा है। जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से लोगों की अपेक्षा है कि वे शीघ्र संज्ञान लेकर दुकानों के अवैध विस्तार को रोकें और दोषी कर्मचारियों पर भी कार्रवाई करें। अन्यथा बैकुण्ठपुर में अतिक्रमण की समस्या बेकाबू होकर भविष्य में बड़ी चुनौती बन सकती है।
0 टिप्पणियाँ