Ticker

6/recent/ticker-posts

उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत स्वयंसेवी शिक्षकों का प्रशिक्षण संपन्न

 


कोरिया। जिला साक्षरता कार्यालय कोरिया द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत विकासखण्ड बैकुंठपुर में नवीन सर्वेक्षित अशिक्षितों की पहचान व मैचिंग बैचिंग के पश्चात चयनित स्वयंसेवी शिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण 17 सितम्बर 2025 को संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा-अर्चना से की गई।


प्रशिक्षण का आयोजन विकासखण्ड के कुल आठ जोनों में किया गया, जिनमें 52 संकुलों से जुड़ी सभी ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया। प्रत्येक जोन में दो कुशल प्रशिक्षकों द्वारा स्वयंसेवी शिक्षकों को मार्गदर्शन प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में बताया गया कि असाक्षरों को कक्षा से जोड़ने, कक्षा संचालन, वातावरण निर्माण, कक्षा का रख-रखाव एवं शिक्षण सामग्री का उपयोग किस प्रकार करना है। कुशल प्रशिक्षकों ने दैनिक उपयोग की वस्तुओं के माध्यम से अंक एवं अक्षर ज्ञान कराने की विधि समझाई। साथ ही चित्रों के जरिए वस्तुओं को पहचानने और शिक्षण को सरल एवं रोचक बनाने के उपाय भी बताए गए। प्रशिक्षण के दौरान यह भी स्पष्ट किया गया कि 200 घंटे की पढ़ाई पूरी करने वाले शिक्षार्थियों को आकलन परीक्षा में सम्मिलित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, 10वीं एवं 12वीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थी यदि स्वयंसेवी शिक्षक की भूमिका निभाते हैं, तो उन्हें 10 अंक बोनस के रूप में प्रदान किए जाएंगे। इससे विद्यार्थियों को अतिरिक्त प्रोत्साहन मिलेगा और शिक्षा की गुणवत्ता भी बेहतर होगी। प्रत्येक जोन में संकुल पंचायत के प्रतिनिधि एवं संकुल शैक्षिक समन्वयक उपस्थित रहे। दिनभर चले इस प्रशिक्षण सत्र के अंत में प्रतिभागियों को जलपान कराकर कार्यक्रम का समापन किया गया। यह प्रशिक्षण न केवल स्वयंसेवी शिक्षकों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में साक्षरता दर बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। जिला साक्षरता कार्यालय ने उम्मीद जताई है कि प्रशिक्षित शिक्षक अब अधिक प्रभावी ढंग से अशिक्षितों तक शिक्षा की रोशनी पहुंचाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ