Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रपति के दत्तक पुत्रों को स्टेशनरी एवं जूता-चप्पल का वितरण समाजसेवी प्रशांत कुमार राजवाड़े की पहल की डीईओ ने की सराहना


कोरिया। आदिवासी बाहुल्य ग्रामीण क्षेत्र शासकीय प्राथमिक शाला दुर्गापुर में समाजसेवी प्रशांत कुमार राजवाड़े के द्वारा विशेष पहल करते हुए पण्डो, बैगा जनजाति और सारथी समुदाय के बच्चों को स्टेशनरी सामग्री, कॉपी, पेन, पेंसिल, जूता-चप्पल और मोजे वितरित किए गए। इस पहल से सैकड़ों बच्चों को राहत और प्रोत्साहन मिला।


कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता, एम.आई.एस. प्रशासक विनय मोहन भट्ट, छत्तीसगढ़ स्काउट एवं गाइड के जिला सचिव सुरेंद्र राजवाड़े, ग्राम पंचायत उमझर के उपसरपंच शुकवाजर, ग्राम पंचायत बिशुनपुर के निर्वाचित पंच भूपेंद्र राजवाड़े और दयानंद राजवाड़े विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके साथ ही शासकीय उन्नयन माध्यमिक शाला उमझर, प्री-मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास सारा और शासकीय आदिवासी कन्या आश्रम सारा गदबदी में मेधावी छात्र-छात्राओं को कॉपी, पेन-पेंसिल और मिष्ठान्न वितरित कर सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता ने समाजसेवी प्रशांत कुमार राजवाड़े की सराहना की और कहा कि –

"ग्रामीण व आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में शिक्षा को बढ़ावा देने का जो कार्य प्रशांत कुमार राजवाड़े लगातार कर रहे हैं, वह अनुकरणीय है। उनकी यह पहल आने वाली पीढ़ी को शिक्षा के प्रति और जागरूक करेगी। मैं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।" विदित हो कि प्रशांत कुमार राजवाड़े कई वर्षों से जमीनी स्तर पर शिक्षा को प्रोत्साहन देने, आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को सहयोग प्रदान करने और मेधावी छात्रों को सम्मानित कर उत्साहित करने का कार्य कर रहे हैं। उनकी इसी अनुकरणीय पहल के लिए उन्हें हाल ही में भारत सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू द्वारा “छत्तीसगढ़ गौरव शिक्षा रत्न पुरस्कार–2025” से सम्मानित किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ