488 विद्यार्थियों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण, स्वस्थ रहने के उपाय भी बताए गए
कोरिया। प्रधानमंत्री श्री स्कूल योजना अंतर्गत संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय बैकुंठपुर, कोरिया में गुरुवार 11 सितंबर 2025 को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विद्यालय के 488 विद्यार्थियों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराकर लाभ उठाया। स्वास्थ्य शिविर में जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर से आए डॉक्टर अभिषेक गडेवाल एवं डॉक्टर निलाभा देवनाथ ने विद्यार्थियों की जांच की। शिविर का शुभारंभ विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य पी. डनसना ने दोनों चिकित्सकों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत कर किया। कार्यक्रम के सफल संचालन में विद्यालय के एन.सी.सी. कैडेट्स एवं स्काउट-गाइड के विद्यार्थियों ने सक्रिय भूमिका निभाई। उन्होंने शिविर में आने वाले विद्यार्थियों की पंक्ति व्यवस्था, स्वास्थ्य जांच में सहयोग एवं आवश्यक समन्वय का कार्य संभाला। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान चिकित्सकों ने बच्चों को संतुलित आहार, स्वच्छता, नियमित व्यायाम और मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर जानकारी दी। डॉक्टरों ने विद्यार्थियों को यह भी बताया कि छोटी-छोटी सावधानियां अपनाकर कई बीमारियों से बचाव संभव है। कुल 488 विद्यार्थियों ने इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया और अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। विद्यार्थियों में उत्साह और जागरूकता देखने को मिली। वहीं विद्यालय प्रशासन ने जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर और चिकित्सकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे शिविर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने संकल्प लिया कि आने वाले समय में भी समय-समय पर ऐसे आयोजन किए जाएंगे ताकि विद्यार्थी न केवल शिक्षा में बल्कि स्वास्थ्य के प्रति भी सजग रह सकें।
0 टिप्पणियाँ