कोरिया। गौ विज्ञान परिक्षा से पूर्व हायर सेकंडरी स्कूल सारा, बिशुनपुर, सलका, मनसुख, गदबदी, अमरपुर, सलबा, भंडारपारा, सरई गहना, चिल्का, स्वामी आत्मानंद स्कूल महलपारा, रामानुज विघालय बैकुंठपुर, कन्या विघलय बैकुंठपुर में बच्चों को गौ विज्ञान परीक्षा के संरक्षण एवं संवर्धन के बारे में जानकारी दिया गया। जिसमें स्कूल के शिक्षक, विभाग संयोजक रेवा यादव, जिला नोडल अधिकारी धीरेंद्र सिंह उपस्थित रहे। रेवा यादव ने छात्रो से कहा कि हमारा उददेश्य आपको गौ विज्ञान परीक्षा, जिसका उद्देश्य छात्रों को गौवंश के महत्व, उनके वैज्ञानिक और धार्मिक पहलुओं, तथा पर्यावरण में योगदान के बारे में जागरूक करना है, इस परीक्षा के लिए एक पुस्तक प्रदान की जाती है जिसमें परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी होती है। परीक्षा माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक और महाविद्यालय स्तर पर आयोजित की जाती है, और विजेताओं को नकद पुरस्कार और सम्मान मिलता है। परीक्षा के लिए पंजीकरण कराने और पाठ्यक्रम से संबंधित जानकारी के लिए छात्र अपनी संस्था के प्राचार्य या गौ विज्ञान प्रभारी से संपर्क कर सकते हैं। उन्होने परीक्षा का उद्देश्य बताते हुए कहा कि जनसामान्य, विशेषकर युवाओं, में गौवंश के महत्व और भूमिका के बारे में जागरूकता बढ़ाना। पर्यावरणीय संतुलन में गौवंश के योगदान और ग्लोबल वार्मिंग की रोकथाम में उसकी भूमिका को समझाना। पंचगव्य (गाय के पाँच उत्पाद) के वैज्ञानिक पहलुओं को लागो के बीच लाना है।
0 टिप्पणियाँ