Ticker

6/recent/ticker-posts

जनकपुर-मनेन्द्रगढ़ मार्ग पर बोलेरो वाहन पलटा, बाल-बाल बचे यात्री

 


जनकपुर। जनकपुर से मनेन्द्रगढ़ को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर आज एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। यह दुर्घटना शेरी ग्राम के कुछ पहले हुई। हादसे के समय वाहन में चालक सहित अन्य यात्री सवार थे। गनीमत रही कि सभी लोग सुरक्षित हैं और किसी को गंभीर चोट नहीं आई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बोलेरो वाहन क्रमांक MP 17 BA 0438 अपने गंतव्य की ओर जा रहा था। अचानक चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और वाहन सड़क किनारे पलट गया। आसपास मौजूद ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचे और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था, हालांकि समय रहते सबकी जान बच गई। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क पर आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं। जनकपुर पहुंच मार्ग लंबे समय से जर्जर हालत में है। जगह-जगह गड्ढे और टूटी सड़क से वाहन चालकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। ग्रामीणों ने बताया कि कई हिस्सों में सड़क का नामोनिशान तक मिट चुका है, जिसके कारण छोटे-बड़े हादसे आम हो गए हैं। ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सड़क की खराब स्थिति की शिकायत कई बार प्रशासन को दी जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उनका कहना है कि यदि सड़क की मरम्मत नहीं हुई तो भविष्य में कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। आज हुई घटना ने एक बार फिर क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या को उजागर कर दिया है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग की तत्काल मरम्मत कराई जाए, ताकि राहगीरों और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ