सूरजपुर (ब्रेकिंग)। जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में मानव-वन्यजीव संघर्ष ने एक और परिवार को बिखेर दिया। अपुष्ट सूत्रों की मानें तो ग्राम पंचायत गौरा निवासी करीब 45 वर्षीय सुभाषो टेकाम की बीती रात करीब दो बजे जंगली हाथी के हमले में दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना उस वक्त हुई, जब सुभाषो रात के अंधेरे में अपने घर पर थी । हाथी ने अचानक हमला कर दिया, जिससे का घर टूट गया और सुभाषो को संभलने का मौका तक नहीं मिला। इस घटना ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। सुभाषो अपने परिवार के लिए एकमात्र सहारा थी, और उनकी मौत ने उनके अपनों को गहरे सदमे में छोड़ दिया। यह पहली बार नहीं है जब प्रतापपुर क्षेत्र में हाथियों के हमले ने किसी की जान ली हो। लगातार बढ़ रहे मानव-वन्यजीव संघर्ष ने स्थानीय लोगों में दहशत पैदा कर दी है। ग्रामीणों का कहना है कि जंगल और गांव की सीमाएं सटने के कारण ऐसी घटनाएं आए दिन हो रही हैं। वे वन विभाग से सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।वन विभाग के कर्मीयों ने घटनास्थल का दौरा कर जांच शुरू कर दी है। सुभाषो के परिवार को मुआवजे का आश्वासन दिया गया है, लेकिन क्या यह मुआवजा उनके अपनों को लौटा सकता है.. ? यह सवाल हर किसी के जेहन में है। वहीं दूसरी तरफ इस त्रासदी ने एक बार फिर मानव और प्रकृति के बीच संतुलन की जरूरत को रेखांकित किया है।
0 टिप्पणियाँ