Ticker

6/recent/ticker-posts

आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत जनभागीदारी से तैयार हो रहे ग्राम विज़न प्लान

बैकुंठपुर में 138 आदि सेवा केंद्रों का शुभारंभ, सोनहत में 16 ग्रामों में ट्रांसक्ट वाक


कोरिया। जिले में आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक आदि सेवा पर्व मनाया जा रहा है। इस अवसर पर विकासखंड बैकुंठपुर में 138 आदि सेवा केंद्रों का उद्घाटन किया गया।


अभियान के दौरान सभी 138 आदि ग्रामों में ट्रांजिट वॉक करते हुए नज़री नक्शा एवं ग्राम विकास योजना (वीडीपी) तैयार की जा रही है। ग्रामों का मानचित्रीकरण कर, सेवा- संकल्प-समर्पण की भावना के साथ ग्रामीणों एवं सहयोगियों को वर्ष 2030 तक अपने गांव को विकसित बनाने की शपथ दिलवाई गई। इसी कड़ी में विकासखंड सोनहत के ग्राम पंचायत अकलासराई अंतर्गत चयनित 16 ग्रामों में 17 से 19 सितम्बर तक आदि कर्म योगी अभियान के तहत ट्रांसक्ट वाक एवं विलेज एक्शन प्लान (ग्राम विज़न प्लान) तैयार किया गया। इस अभियान का उद्देश्य जनजाति बहुल ग्रामों में शासकीय योजनाओं की संपूर्णता सुनिश्चित करना है। ट्रांसक्ट वाक में कर्मयोगी, कर्मसाथी, ग्राम स्तरीय समिति, विकासखंड स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स और ग्रामीणजन शामिल हुए। वाक के दौरान ग्रामीणों की व्यक्तिगत एवं सामुदायिक समस्याओं को सुना गया और उन्हें ग्राम विज़न प्लान के माध्यम से सूचीबद्ध किया गया।यह ग्राम विज़न प्लान 2 अक्टूबर को ग्राम सभा में पारित किया जाएगा, ताकि समस्याओं एवं समाधान की रूपरेखा शासन तक पहुंच सके।अभियान के दौरान अमरा और अकलासराई ग्राम में आदि सेवा केंद्रों का शुभारंभ भी किया गया, जिससे ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी एवं सेवाओं का लाभ एक ही स्थान पर उपलब्ध होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ