कोरिया। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 जमदुआरी नागर पर सोमवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां सड़क किनारे खड़ा एक विशालकाय पेड़ अचानक गिर गया, जिसके कारण राजमार्ग पर यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। करीब तीन घंटे तक वाहन चालक जाम में फंसे रहे और दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई।
स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी तुरंत गंगाश्री के संचालक को दी। जानकारी मिलते ही गंगाश्री की टीम अपने क्रेन और अन्य संसाधनों के साथ मौके पर पहुंची। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद भारी-भरकम पेड़ को सड़क से हटाया और मार्ग को सुचारू किया। टीम की तत्परता और त्वरित कार्रवाई से यात्रियों ने राहत की सांस ली। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के समय सड़क पर कई छोटे-बड़े वाहन गुजर रहे थे, लेकिन सौभाग्य से कोई अप्रिय हादसा नहीं हुआ। पेड़ के गिरने से राजमार्ग पर अफरातफरी की स्थिति निर्मित हो गई थी। वहीं यातायात पुलिस और ग्रामीणों ने भी गंगाश्री टीम का सहयोग किया। गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब राजमार्ग पर इस तरह की घटना घटी हो। बीते दिनों भी खड़गांव की मुख्य सड़क पर एक पेड़ गिरने से आवागमन ठप हो गया था। उस समय भी गंगाश्री टीम ने तत्काल पहुंचकर पेड़ को हटाया था और मार्ग को साफ कराया था। लोगों का कहना है कि गंगाश्री टीम की तत्परता ने कई बार बड़े हादसों को टाल दिया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि राजमार्ग किनारे जर्जर व पुराने पेड़ों की समय-समय पर छंटाई और जांच की जाए, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। साथ ही, उन्होंने गंगाश्री टीम की त्वरित कार्यवाही की सराहना करते हुए कहा कि उनकी मदद से घंटों से जाम में फंसे लोगों को बड़ी राहत मिली। इस घटना ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि राष्ट्रीय राजमार्गों की सुरक्षा और रखरखाव में प्रशासन को गंभीरता दिखानी होगी, ताकि आम लोगों की जान और संपत्ति को खतरा न हो।
0 टिप्पणियाँ