Ticker

6/recent/ticker-posts

कोरिया ब्रेकिंग: जिला अस्पताल में CGMSC ने भेजी अमानक सलाइन, इंजेक्शन और ग्लव्स की सप्लाई बैन

 



कोरिया। स्वास्थ्य सेवाओं में गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉरपोरेशन (CGMSC) द्वारा जिला अस्पताल को भेजी गई अमानक सलाइन की सप्लाई के बाद मरीजों में गंभीर दुष्प्रभाव देखने को मिले। कपकपी और पेट दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 3,000 सलाइन की बोतलें वापस भेज दीं।

जानकारी के अनुसार, सोडियम क्लोराइड इंजेक्शन और सेफ्ट्रिएक्सों पाउडर फॉर इंजेक्शन मानक गुणवत्ता के नहीं पाए गए। साथ ही, दो प्रकार के इंजेक्शन और चार प्रकार के सर्जिकल ग्लव्स की सप्लाई और उपयोग पर भी तत्काल रोक लगा दी गई है।

अस्पताल सूत्रों ने बताया कि अमानक सलाइन लगाने के बाद मरीजों में अचानक कपकपी, पेट दर्द और असहजता के लक्षण दिखाई दिए। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही जिला चिकित्सालय में बुखार की दवा उपलब्ध नहीं होने से मरीजों को भारी परेशानी हुई थी, जिससे अब अस्पताल प्रबंधन की कार्यप्रणाली और CGMSC की सप्लाई व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ