कोरिया। तलवापारा के शराब दुकान रोड पर आज एक व्यक्ति अचेत अवस्था में मिला। शराब दुकान के रास्ते में दुकान लगाने वालों ने सबसे पहले उसे देखा। आसपास पूछताछ करने पर पता चला कि वह कटघोड़ी का रहने वाला है और उसका नाम रामलाल है। जानकारी के अनुसार, वह तलवापारा में ही किसी के घर काम करता था।
स्थानीय लोगों ने बताया कि जब उन्होंने उसके ऊपर पानी डाला तो भी कोई हलचल नहीं हुई। इसके बाद तत्काल 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई और मौके पर पहुंची टीम ने उसे जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
सूत्रों के अनुसार, जिस घर में वह काम करता था, वहां भी सूचना दे दी गई है। वहीं इस घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को भी दी गई है। कोतवाली प्रभारी के निर्देश पर मृतक के शव को मरचुरी में रखा जाएगा। बताया गया है कि मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।
0 टिप्पणियाँ