Ticker

6/recent/ticker-posts

पहली बार विशेष पिछड़ी जनजातीय बंधुओ द्वारा विमोचन ने लिखा इतिहास श ‘कृष्ण कृपा’ रुद्र प्रोडक्शन इंटरटेनमेंट हाउस की नवीन भक्तिमय प्रस्तुति

निर्माता निर्देशक संवर्त कुमार ‘रूप’ का जन्माष्टमी विशेष भक्तिमय भजन



कोरिया। आजा मेरे दोस्त, रोम रोम में राम, मईया और जय हो मां दंतेश्वरी के बाद वासुदेव भगवान श्री कृष्ण को समर्पित रुद्र प्रोडक्शन  इंटरटेनमेंट हाउस की नवीन भक्तिमय प्रस्तुति ‘कृष्ण कृपा’ जन्माष्टमी विशेष का विमोचन सोमवार भाद्रपद कृष्ण पक्ष २ विक्रम संवत् २०८२ को कोरिया जिले के लोकप्रिय निर्माता निर्देशक रुद्र प्रोडक्शन के संस्थापक संवर्त कुमार रूप ने जनजातीय पण्डो बैगा वर्ग के द्वारा इतिहास में पहली बार गैर आदिवासी प्रोडक्शन हाउस द्वारा विशेष पिछड़ी जनजातीय बधुओ के हाथों विमोचन किया गया।इतिहास में वर्णित है पण्डो वर्ग भगवान श्री कृष्ण के प्रिय पांडवों के वंशज रहे है इस वर्ग के द्वारा विमोचन चर्चा का विषय रहा। क्षेत्र की जनता ने निर्माता को सराहा और उनके जनजातीय सहित हर वर्ग के लिए परोपकार के भाव की प्रशंसा की। इस अवसर पर जनहित संघ की सह संस्थापक लीना धुरिया,सम्यक क्रान्ति के प्रधान संपादक दुष्यंत कुमार सहित जनजातीय उत्थान के कार्य करने वाले विशेष पिछड़ी जनजाति से नंदलाल पण्डो,रामशरण पण्डो,सुख सेन पण्डो,हरिलाल पण्डो,पप्पू पण्डो,मोहनलाल पण्डो,जितेंद्र बैगा,सोन साय पण्डो, शोभान पण्डो,मदनलाल पण्डो, सहित राम अवतार कुशवाहा मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ