Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला अस्पताल बैकुंठपुर में पर्ची काउंटर पर अव्यवस्था, मरीज परेशान

 


कोरिया। जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर में इन दिनों पर्ची काउंटर पर अव्यवस्था का माहौल बना हुआ है। बीमारी के इस मौसम में मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, जिसके चलते पर्ची कटाने के लिए काउंटर पर भारी भीड़ लग रही है। मरीजों को पर्ची कटवाने में लंबा समय लग रहा है और कई बार पर्ची बनने तक डॉक्टरों का लंच टाइम हो जाता है।

दूर-दराज से आने वाले मरीजों को इससे खासा नुकसान झेलना पड़ रहा है, क्योंकि लंच के बाद उन्हें उपचार के लिए और अधिक इंतजार करना पड़ता है। वहीं कुछ ऐसे मरीज भी हैं जिनके पास मोबाइल या ऑनलाइन सुविधा नहीं है, जिससे उनकी परेशानी और बढ़ जाती है।

मरीजों ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से पर्ची काउंटर की व्यवस्था सुधारने और अतिरिक्त व्यवस्था करने की मांग की है, ताकि समय पर पर्ची बन सके और इलाज में देरी न हो।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ