Ticker

6/recent/ticker-posts

कुदरगढ़ धाम में बनेगा 13 करोड़ की लागत से रोप-वे, 15 माह में होगा निर्माण पूर्ण

हैदराबाद की कंपनी को मिला ठेका, निविदा प्रक्रिया पूरी


सूरजपुर। मां बागेश्वरी कुदरगढ़ धाम में बहुप्रतीक्षित रोप-वे निर्माण का मार्ग अब प्रशस्त हो चुका है। कुदरगढ़ लोक न्यास ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं वन विकास निगम के चेयरमैन रामसेवक पैकरा के अथक प्रयासों से 13 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाले इस परियोजना की निविदा प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। 8 अगस्त को निविदा खोली गई, जिसमें हैदराबाद की आरकोन इंफ्रा रोप-वे प्राइवेट लिमिटेड को सबसे कम दर प्रस्तुत करने पर कार्य का ठेका मिला।

तीन प्रतिष्ठित कंपनियों ने दिखाई रुचि

कुदरगढ़ लोक न्यास द्वारा जारी निविदा में तीन राष्ट्रीय स्तर की कंपनियों ने हिस्सा लिया—

1. आरकोन इंफ्रा (हैदराबाद)

2. नवीन स्टील एंड रोप-वे (कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश)

3. जेपीएस इंजीनियरिंग (गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश)


7 अगस्त अंतिम तिथि थी, और 8 अगस्त को न्यास समिति द्वारा सभी निविदाओं का तकनीकी एवं वित्तीय मूल्यांकन किया गया। समिति में भुवन भास्कर, प्रताप सिंह, बाबूलाल अग्रवाल, तहसीलदार ओड़गी, सीईओ ओड़गी, सेवानिवृत्त इंजीनियर एस.के. तिवारी एवं सीए स्वयं गोयल शामिल रहे। मूल्यांकन में आरकोन इंफ्रा सबसे उपयुक्त पाई गई।

59 वर्षों की विशेषज्ञता वाली कंपनी को मिला ठेका

1966 में स्थापित आरकोन इंफ्रा देश की अग्रणी रोप-वे निर्माण कंपनियों में से एक है। यह अब तक 40 से अधिक रोप-वे परियोजनाएं देश-विदेश में पूरी कर चुकी है। वर्तमान में यह केदारनाथ धाम रोप-वे निर्माण में भी कार्यरत है। कंपनी की तकनीकी विशेषज्ञता और कार्य निष्पादन क्षमता को देखते हुए उसे कुदरगढ़ परियोजना की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

15 माह में तैयार होगा 500 मीटर लंबा रोप-वे

न्यास अध्यक्ष रामसेवक पैकरा ने जानकारी दी कि 500 मीटर लंबे इस रोप-वे को 15 माह के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। जल्द ही कंपनी को कार्यादेश (वर्क ऑर्डर) जारी किया जाएगा। उन्होंने ट्रस्ट, जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग के लिए आभार जताया और कहा कि यह प्रोजेक्ट लाखों श्रद्धालुओं के लिए मां कुदरगढ़ी के दर्शन को सुगम बनाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ