रायपुर। राजधानी समेत कई जिलों में पिछले एक हफ्ते से बारिश नहीं होने के कारण लोग गर्मी और उमस से परेशान हैं। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। बलरामपुर, रामानुजगंज, कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, मनेंद्रगढ़ और जशपुर समेत 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट दिया गया है। कुछ इलाकों में बिजली गिरने की भी संभावना है। रायपुर में दिनभर बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। विभाग ने लोगों को खराब मौसम में सतर्क रहने और बिना जरूरत खुले स्थानों पर न जाने की सलाह दी है।
0 टिप्पणियाँ