Ticker

6/recent/ticker-posts

रक्षाबंधन पर मातम: कोयला ट्रेलर की लापरवाही से युवक की मौत, पत्नी-बच्चा घायल; ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

 


सूरजपुर/दतिमा मोड़। रक्षाबंधन का पावन पर्व सूरजपुर जिले के एक परिवार के लिए गहरे शोक में बदल गया, जब कोयला लोडेड तेज रफ्तार ट्रेलर ने एक बाइक सवार परिवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में अनिरुद्ध देवांगन (निवासी - सपकरा) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी और मासूम बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए।



हादसा बिश्रामपुर-दतिमा मार्ग स्थित एचपी पेट्रोल पंप के पास उस समय हुआ, जब अनिरुद्ध अपनी पत्नी और बेटे के साथ ग्राम करसू-कसकेला (ससुराल) जा रहे थे। उनकी पत्नी, रक्षाबंधन के अवसर पर अपने भाई को राखी बांधने जा रही थीं। इसी दौरान, सीएचपी भटगांव से बिश्रामपुर कोयला खदान की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनकी बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अनिरुद्ध ट्रेलर के पहियों के नीचे आ गए और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। उनकी पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें सूरजपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। सूचना मिलते ही करंजी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पंचनामा के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए बिश्रामपुर अस्पताल भेजा।

ग्रामीणों का आक्रोश, चक्काजाम

हादसे से आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों ने बिश्रामपुर-भटगांव मार्ग पर चक्काजाम कर दिया और कोयला परिवहन में हो रही लापरवाही के खिलाफ जमकर नाराजगी जताई। ग्रामीणों ने मांग की कि:

कोयला वाहनों की तेज रफ्तार पर नियंत्रण लगाया जाए

स्कूल समय और बाजार के दिनों में भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित की जाए

प्रदूषण नियंत्रण के लिए सख्त उपाय किए जाएं

परिवहन नियमों का सख्ती से पालन हो

प्रदर्शन की सूचना पर एसडीएम शिवानी जायसवाल और तहसीलदार सूर्यकांत साय मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाइश दी। प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को ₹25,000 की तत्काल आर्थिक सहायता दी गई। प्रशासन द्वारा उचित कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद चक्काजाम समाप्त हुआ।

जांच शुरू, चालक के खिलाफ केस दर्ज

करंजी पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह दुखद घटना कोयला परिवहन में लापरवाही और नियमों की अनदेखी का एक और प्रमाण बन गई है, जिसने एक खुशहाल परिवार को रक्षाबंधन के दिन गमगीन कर दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ