Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला अस्पताल में फिर चोरी, सीसीटीवी में कैद महिला संदिग्ध

 


कोरिया। जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर में भर्ती मरीजों के मोबाइल, पैसे और अन्य सामानों की चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला 11 अगस्त की देर रात का है, जब ग्राम बोडार सोनहत निवासी मरीज ननकी राजवाड़े अपनी मां फूलमती के साथ बेड पर सो रही थी। तभी एक अज्ञात महिला, गोद में बच्चा लिए, वार्ड में आई और इधर-उधर नजर दौड़ाने के बाद सिरहाने रखे मोबाइल को चोरी कर निकल गई। पूरी वारदात अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में स्पष्ट रूप से कैद हो गई है। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस आरोपी और चोरी गए मोबाइल की तलाश कर रही है। प्रथम दृष्टया आरोपी महिला अस्पताल में भर्ती किसी मरीज की परिजन प्रतीत हो रही है।

जिला अस्पताल में लगभग रोजाना ही मोबाइल और नकदी चोरी के मामले सामने आ रहे हैं। सुरक्षा कर्मियों की मौजूदगी के बावजूद इस तरह की घटनाएं होना गंभीर सवाल खड़े करता है। खासतौर पर गांव से आने वाले गरीब मरीज ही इनका शिकार बनते हैं। बताया जाता है कि अस्पताल परिसर में मरीजों को सस्ती दवाई, ब्लड या अन्य सुविधा दिलाने के नाम पर कुछ दलाल सक्रिय रहते हैं, जो नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी जैसी वारदातों को अंजाम देते हैं। पूर्व में पुलिस ने ऐसे ही एक दलाल को चोरी के आरोप में पकड़ा भी था। अस्पताल प्रशासन की सख्ती और पुलिस की कार्यवाही के बावजूद चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। अब जरूरत है कि जिला अस्पताल प्रबंधन और पुलिस प्रशासन मिलकर सुरक्षा व्यवस्था को नए सिरे से मजबूत करें, ताकि मरीजों की जान और सामान दोनों सुरक्षित रह सकें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ