सरगुजा। छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएस सिंहदेव के सरकारी निवास में चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है, जब चोर उनके निवास परिसर में दाखिल होकर आंगन में रखी पीतल की हाथी की मूर्ति चुरा ले गया। चोरी की यह पूरी घटना वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, चोर बंगले के पिछले हिस्से से प्रवेश करता है और चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाता है। चोरी गई मूर्ति का वजन करीब 15 किलो बताया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 40 हजार रुपए आंकी गई है। घटना के समय घर में केवल सुरक्षाकर्मी और घरेलू कर्मचारी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि बंगले में रिनोवेशन का कार्य चल रहा था, इसी दौरान आंगन में दो पीतल की मूर्तियाँ लगाई गई थीं। उनमें से एक मूर्ति को चोर उठा ले गया। कोतवाली पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि CCTV फुटेज के आधार पर चोर की पहचान कर ली गई है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना ने वीआईपी सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पूर्व डिप्टी सीएम जैसे वरिष्ठ नेता के सरकारी निवास पर चोरी होना, सुरक्षा व्यवस्था की बड़ी चूक को उजागर करता है। टीएस सिंहदेव इस समय विदेश दौरे पर हैं। हालांकि परिवार की ओर से इस घटना को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक परिवार इस घटना से बेहद हैरान और चिंतित है।
0 टिप्पणियाँ