Ticker

6/recent/ticker-posts

बैकुंठपुर जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं का आलम, मरीजों को जमीन पर लिटा कर करना पड़ रहा इलाज – विधायक प्रतिनिधि नदारद

 


कोरिया। जिला अस्पताल बैकुंठपुर में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली खुलकर सामने आ रही है। अस्पताल में बिस्तरों की भारी कमी के चलते मरीजों को फर्श पर लिटाकर इलाज करना पड़ रहा है। वहीं, अस्पताल की व्यवस्था देखने के लिए नियुक्त किए गए विधायक प्रतिनिधि भी कई दिनों से नदारद हैं, जिससे मरीजों और उनके परिजनों की परेशानियां और भी बढ़ गई हैं। स्थानीय विधायक द्वारा अस्पताल में मरीजों की देखभाल और आवश्यक सुविधाओं की निगरानी के लिए चार प्रतिनिधियों की नियुक्ति की गई थी, लेकिन वर्तमान में सभी प्रतिनिधि निर्माण कार्यों में व्यस्त हैं और अस्पताल में उनकी उपस्थिति नगण्य है। मरीजों की मानें तो डॉक्टर इलाज करें या व्यवस्थाएं देखें – यह असमंजस की स्थिति बन गई है। एक मरीज के परिजन ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि अस्पताल में कंबल, चादर जैसी मूलभूत सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं हैं। बाहर से आने वाले मरीजों को ठहरने और इलाज दोनों में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल प्रशासन पहले ही संसाधनों की कमी से जूझ रहा है, ऊपर से विधायक प्रतिनिधियों की गैरमौजूदगी ने हालात और बिगाड़ दिए हैं। सभी प्रतिनिधियों का एक साथ अनुपस्थित रहना न केवल मरीजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहा है, बल्कि अस्पताल स्टाफ के लिए भी यह बड़ी परेशानी बन गया है। जनता अब सवाल कर रही है कि आखिर जिम्मेदार कहां हैं और मरीजों की सुध कौन लेगा?

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ