Ticker

6/recent/ticker-posts

बिल्डर के खेल का होगा अंत: छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की तैयारी, 19.35 एकड़ जमीन होगी राजसात!

 


बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में रियल एस्टेट सेक्टर से जुड़ी बड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। राज्य शासन अब तक की सबसे बड़ी ज़मीन राजसात (जब्ती) की कार्रवाई करने जा रहा है। बिल्डर द्वारा अनियमित तरीके से अधिग्रहित की गई 19.35 एकड़ जमीन को सरकार अपने अधीन लेगी। सूत्रों के अनुसार, यह जमीन राजधानी रायपुर के डुमरतराई इलाके में स्थित है, जहां लंबे समय से नियमों को ताक पर रखकर जमीन पर कब्जा और निर्माण कार्य किया जा रहा था। शासन द्वारा चल रही जांच में गंभीर गड़बड़ियों का खुलासा हुआ, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया है। इस जमीन की कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है। बताया जा रहा है कि बिल्डर ने बिना वैध अनुमति और दस्तावेजों के सहारे भूमि पर प्लाटिंग और निर्माण कर लाखों-करोड़ों रुपये की संपत्ति बनाई है। शासन की आगामी कार्रवाई से ऐसे अन्य बिल्डरों पर भी असर पड़ सकता है जो नियमों को ताक पर रखकर काम कर रहे हैं। राजस्व और नगरीय प्रशासन विभाग की टीम मिलकर इस कार्यवाही को अंतिम रूप दे रही है। अगर यह जमीन राजसात होती है, तो यह छत्तीसगढ़ की अब तक की सबसे बड़ी भूमि जब्ती कार्रवाई होगी। इस कार्रवाई से न केवल रियल एस्टेट में पारदर्शिता आएगी बल्कि आम नागरिकों का भरोसा भी शासन व्यवस्था में बढ़ेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ