कोरिया। जिला कोरिया के थाना सोनहत क्षेत्र से एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें नाबालिग पीड़िता ने अपनी बहन की मृत्यु के बाद अपने जीजा बृजेश कुमार सारथी पर सात-आठ महीने से जबरन दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। पीड़िता गर्भवती हो गई, जिसके बाद उसने थाना सोनहत में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस पर अपराध क्रमांक 104/2025 के तहत धारा 64(2)(एम) बी.एन.एस एवं 4, 6 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। जिला पुलिस अधीक्षक, रवि कुमार कुर्रे के निर्देश पर आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए कार्यवाही तेज कर दी गई। थाना सोनहत पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी बृजेश कुमार सारथी (26 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक हेमंत अग्रवाल, प्रधान आरक्षक राजीव महेश, महिला प्रधान आरक्षक लूना सिंह, आरक्षक विमल जायसवाल एवं महिला आरक्षक अन्ना टोप्पो का विशेष योगदान रहा।
0 टिप्पणियाँ