Ticker

6/recent/ticker-posts

विधायक के ड्राइवर पर युवती से छेड़छाड़ और मारपीट का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मामला

 



अंबिकापुर। एक युवती ने सीतापुर विधायक के ड्राइवर पर छेड़छाड़ और मारपीट करने का आरोप लगाया है। युवती ने मामले की रिपोर्ट सीतापुर थाने में दर्ज कराई है। उसका कहना है कि वह अपनी सहेली के घर जाने के दौरान बड़े पिता के भाई से बात कर रही थी, तभी विधायक का ड्राइवर वहां पहुंचा और उसे पकड़कर छेड़छाड़ की। विरोध करने पर उसने 3-4 थप्पड़ मार दिए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

सीतापुर थाना क्षेत्र निवासी 29 वर्षीय आदिवासी समाज की युवती ने रिपोर्ट में बताया कि 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के दिन उससे सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो के ड्राइवर ग्राम ढेलसरा निवासी उमेश प्रधान ने छेड़छाड़ व मारपीट की। युवती ने कहा कि वह शाम 4 बजे स्कूटी से सहेली के घर जा रही थी। रास्ते में आदर्शनगर हनुमान चौक के पास बड़े पापा का लड़का मिला, उससे बात कर रही थी कि तभी उमेश प्रधान वहां आ गया और गाली-गलौज करते हुए उसे खींचकर पकड़ लिया। विरोध करने पर आरोपी ने 3-4 थप्पड़ मारे और कहा – “जब फोन करता हूं तो उठाती नहीं, और दूसरे लड़कों से बात करती हो”।

युवती ने आगे बताया कि भाई ने आपत्ति जताई तो आरोपी ने उसे भी गाली दी और मारपीट की धमकी दी।

शादी का दबाव और धमकी

पीड़िता का कहना है कि 3 साल पहले उसका परिचय उमेश प्रधान से हुआ था। इस दौरान वह शादी की बात करता था, लेकिन जब उसे पता चला कि वह शादीशुदा है और उस पर गलत नजर रखता है, तो उसने बात करना बंद कर दिया। इसके बाद आरोपी फोन पर धमकी देता था कि यदि नहीं मिलेगी और बात नहीं करेगी तो वह उसे और उसके परिवार को चैन से जीने नहीं देगा।

विधायक से भी की थी शिकायत

मारपीट के बाद युवती अन्य लोगों के साथ विधायक से मिलने गई, लेकिन विधायक ने उसकी बात नहीं सुनी और ड्राइवर का ही समर्थन किया।

पुलिस की कार्रवाई

युवती की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी उमेश प्रधान के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 351(2), 115(2) व 74 के तहत अपराध दर्ज किया है। वहीं, विधायक ने आरोपी ड्राइवर को कार्यालय से हटा दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ