Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रभारी तहसीलदार पर दहेज प्रताड़ना का आरोप, पत्नी ने थाने में दर्ज कराया मामला

 


अम्बिकापुर (ब्रेकिंग)। अम्बिकापुर में प्रभारी तहसीलदार राहुल कुमार केशरी की शर्मनाक करतूत सामने आई है। पहले से लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के बावजूद राहुल ने राजपुर निवासी शालिनी गुप्ता से सामाजिक रीति-रिवाजों से विवाह रचाया और शादी के कुछ ही महीनों बाद 20 लाख रुपये व मायके का मकान अपने नाम कराने की मांग करने लगा।

मांग पूरी न होने पर शालिनी को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया तथा जान से मारने की धमकी दी गई। परेशान होकर शालिनी ने पति राहुल, ससुर दीपक कुमार केशरी, सास चांद केशरी सहित छह लोगों के खिलाफ महिला थाने में धारा 498-ए और 506 के तहत केस दर्ज कराया है। साथ ही, धोखाधड़ी और गुमराह करने की धारा जोड़ने के लिए राज्य महिला आयोग और पुलिस महानिदेशक रायपुर को ज्ञापन भी सौंपा है।

शादी से पहले लिया गया था नकद और वाहन

पीड़िता ने बताया कि 2023 में हुई शादी से पहले वर पक्ष को 5 लाख रुपये नकद और एक चारपहिया वाहन दहेज में दिया गया था। लेकिन शादी के तीन महीने बाद ही ससुराल पक्ष ने मायापुर स्थित मकान और 20 लाख रुपये की अतिरिक्त मांग शुरू कर दी। शालिनी का आरोप है कि राहुल के लिव-इन रिलेशन की जानकारी पूरे परिवार को थी, इसके बावजूद दहेज के लालच में उसे गुमराह कर शादी की गई।

ससुराल पक्ष ने दिखाया शासकीय रसूख

शालिनी ने यह भी आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष ने शासकीय सेवा का रौब दिखाकर झूठे मुकदमों में फंसाने और नुकसान पहुंचाने की धमकी दी। प्रताड़ना से तंग आकर वह मायके लौट आई और शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, ससुराल पक्ष पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना के साथ जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ