कोरिया। न्यायालय द्वारा भारी-भरकम ₹20,000 का अर्थदंड लगाए जाने के बाद पिकअप चालकों में दहशत का माहौल बन गया है। यह मामला पुलिस अधीक्षक कोरिया के निर्देशन में यातायात पुलिस की सख्त कार्यवाही के बाद सामने आया।
बीते दिनों चेकिंग के दौरान पिकअप वाहन (क्रमांक CG 16 CN 8025) को रोका गया तो पाया गया कि चालक ने वाहन में करीब 40 महिला व पुरुषों को ठूंस दिया था और खुद शराब के नशे में धुत होकर वाहन चला रहा था। यह स्थिति किसी बड़े हादसे को जन्म दे सकती थी।
यातायात प्रभारी बीरबल राजवाड़े ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चालक को हिरासत में लेकर जिला न्यायालय में पेश किया। अदालत ने मामले को गंभीर मानते हुए चालक को ₹20,000 जुर्माने से दंडित किया और भविष्य में ऐसी हरकत न करने की कड़ी चेतावनी भी दी।
न्यायालय की इस सख्ती के बाद पिकअप चालकों में दहशत का माहौल है और अब वाहन मालिक व चालक क्षमता से अधिक लोगों को बैठाने से पहले कई बार सोचने को मजबूर होंगे।
बीरबल राजवाड़े ने कहा कि पिकअप और अन्य मालवाहक वाहनों में सवारी बैठाना पूरी तरह अवैध है और इस पर अब बिल्कुल भी नरमी नहीं बरती जाएगी। यातायात पुलिस लगातार पेट्रोलिंग पर रहती है और किसी भी शिकायत या सूचना पर तुरंत कार्रवाई करेगी। उन्होंने आम नागरिकों से सहयोग की अपील की है ताकि सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके।
👉 इस कार्यवाही से जहां लापरवाह चालकों को कड़ा सबक मिला है, वहीं आम जनता को भी यह संदेश गया है कि कानून से खिलवाड़ करने वालों पर अब किसी भी हाल में नरमी नहीं बरती जाएगी।
0 टिप्पणियाँ