Ticker

6/recent/ticker-posts

लंबित प्रकरणों पर कलेक्टर सख्त, नामांतरण व प्रमाण पत्र जारी करने में तेजी लाने के निर्देश

 


कोरिया। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने विभागीय अधिकारियों से लंबित प्रकरणों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जनदर्शन एवं सीएम पोर्टल में प्राप्त सभी आवेदनों का निराकरण तय समयसीमा में हर हाल में होना चाहिए।


कलेक्टर ने अविवादित नामांतरण प्रकरणों का शीघ्र निपटारा करने के निर्देश दिए। साथ ही जाति, निवास और आय प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया को तेज करने पर जोर दिया। उन्होंने एसडीएम, जिला शिक्षा अधिकारी और महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देशित किया कि धरती आबा में चिन्हित ग्रामों के छात्र-छात्राओं एवं जरूरतमंद वर्गों को प्राथमिकता से प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएं तथा एक सप्ताह में प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

नल जल योजना एवं जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने अधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए और लापरवाही मिलने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी। ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत शीघ्र पौधरोपण एवं उसकी देखभाल सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

डिजिटल फसल सर्वेक्षण को प्राथमिकता बताते हुए कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को सतत निगरानी करने को कहा। उन्होंने कहा कि खरीफ वर्ष 2025-26 की प्रत्येक फसल का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध सर्वेक्षण किया जाए। तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार शीघ्र कार्य पूर्ण कराएं तथा प्रविष्टियों का सत्यापन राजस्व निरीक्षक और पटवारी द्वारा प्रतिदिन किया जाए।

पशुपालन विभाग की गतिविधियों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिए गए ताकि अधिक से अधिक पशुपालक व आमजन इसका लाभ उठा सकें।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर डी.डी. मंडावी, बैकुंठपुर एसडीएम दीपिका नेताम, सोनहत एसडीएम राकेश साहू, डिप्टी कलेक्टर उमेश पटेल सहित विभिन्न जिला अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ