Ticker

6/recent/ticker-posts

वेतन रोककर कर्मचारियों से करा रहा बीमा, हॉस्टलों से वसूली के भी लगे आरोप, कार्रवाई पर उठे सवाल - सुत्र

सहायक आयुक्त कार्यालय बैकुण्ठपुर में दया साहू पर गंभीर आरोप - सुत्र




कोरिया। सहायक आयुक्त कार्यालय बैकुण्ठपुर एक बार फिर विवादों में आ गया है। कार्यालय में कार्यरत दया साहू पर गंभीर आरोप लग रहे हैं। सूत्रों के अनुसार दया साहू अपने पद का दुरुपयोग करते हुए कर्मचारियों को वेतन रोकने की धमकी देकर बीमा कराने को मजबूर करता है। बताया जा रहा है कि बीमा का पूरा नेटवर्क उसकी पत्नी, जो लिक एजेंट है, के जरिए संचालित होता है।

विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दया साहू पर एक-एक छात्रावास से पाँच-पाँच हजार रुपये की उगाही करने और बिना नियमों का पालन किए मनमाने ढंग से हॉस्टल अधीक्षकों की नियुक्ति कराने का भी आरोप है। यही नहीं, कर्मचारियों को लगातार प्रताड़ित करने और उन पर दबाव बनाने की खबरें भी आम हो चुकी हैं।

दया साहू के खिलाफ पहले भी कई बार खबरें प्रकाशित हो चुकी हैं, लेकिन अब तक किसी भी स्तर पर ठोस कार्यवाही नहीं हुई। बताया जाता है कि हाल ही में उनका स्थानांतरण भी प्रस्तावित हुआ था, लेकिन किसी कारणवश रुक गया। यह सवाल खड़ा करता है कि आखिर ऐसा क्या है इस कर्मचारी में, जो अधिकारियों को भी अपनी पकड़ में रखता है।

सूत्रों के अनुसार, सहायक आयुक्त कार्यालय के ही एक उच्च अधिकारी के बेटे की शादी में लगभग 3.5 लाख रुपये की अवैध वसूली कर उसे अधिकारी तक पहुंचाने का काम भी दया साहू द्वारा किया गया था। यह जानकारी भी अंदरखाने से निकलकर सामने आई है।

अब बड़ा सवाल यह है कि जब कलेक्टोरेट कैंपस के भीतर ही सहायक आयुक्त कार्यालय स्थित है, तो वहां बैठे जिम्मेदार अधिकारी इन गड़बड़ियों पर आंखें क्यों मूंदे हुए हैं? क्या ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी, या एक बार फिर मामला दबा दिया जाएगा? जनता और कर्मचारी वर्ग में अब यह चर्चा तेज हो गई है कि यदि इस पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच हो, तो कई और बड़े राज उजागर हो सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ