Ticker

6/recent/ticker-posts

नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, लुन्ड्रा पुलिस की त्वरित कार्रवाई

 


अम्बिकापुर। लुन्ड्रा थाना पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आरोपी दिनेश राम को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पीड़िता को बहला-फुसलाकर जघन्य अपराध को अंजाम दिया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया।प्रकरण के अनुसार, 17 अगस्त 2025 को पीड़िता के पिता ने लुन्ड्रा थाने में शिकायत दर्ज की कि उनकी नाबालिग बेटी 16 अगस्त को साप्ताहिक बाजार गई थी, लेकिन रात तक घर नहीं लौटी। अगले दिन सुबह घर लौटने पर पीड़िता ने बताया कि झेराडीह निवासी दिनेश राम ने उसे बहला-फुसलाकर ले जाकर दुष्कर्म किया। पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत पर अपराध क्रमांक 162/25, धारा 137(2), 65(1) बी.एन.एस. और पॉक्सो एक्ट की धारा 5(ठ), 6 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपी दिनेश राम, पुत्र अर्जुन, उम्र 22 वर्ष, निवासी झेराडीह, परसापारा, थाना लुन्ड्रा को पकड़कर पूछताछ की। आरोपी ने अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक आर.एन. पटेल, सहायक उप निरीक्षक शिवचरण साहू, आरक्षक इबूनल खान, संजय केरकेट्टा, रामसय नागेश और बीरेंद्र सिंह की भूमिका सराहनीय रही।बहरहाल सरगुजा पुलिस ने एक दफा फिर से नाबालिगों से संबंधित अपराधों के खिलाफ त्वरित और प्रभावी कार्रवाई का संदेश दिया है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ