Ticker

6/recent/ticker-posts

स्कूली छात्रों को परोसा कुत्ते का जूठा खाना : हाईकोर्ट ने मुआवजा देने का दिया आदेश, सुनवाई में शपथ पत्र भी किया गया पेश

 


बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां मध्यान्ह भोजन (मिड डे मील) योजना के तहत स्कूली बच्चों को कुत्तों का जूठा खाना परोस दिया गया। इस गंभीर मामले पर हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए राज्य सरकार को प्रभावित छात्रों को मुआवजा देने का आदेश दिया है।

मामला बलौदा बाजार जिले के बरियों विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय डोंगीटोला का है। यहां स्कूली बच्चों को जिस बर्तन में कुत्तों ने पहले खा लिया था, उसी में रखा भोजन परोसा गया। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया।

घटना की शिकायत होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रारंभिक जांच की, जिसमें लापरवाही की पुष्टि हुई। इसके बाद प्रकरण हाईकोर्ट पहुंचा। सुनवाई के दौरान अदालत ने इसे बच्चों के स्वास्थ्य और सम्मान से जुड़ा गंभीर मुद्दा बताते हुए कड़ी नाराजगी जताई।

हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण और स्वच्छ भोजन उपलब्ध कराना सरकार की जिम्मेदारी है। ऐसे मामलों में लापरवाही असहनीय है। अदालत ने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि प्रभावित बच्चों को उचित मुआवजा दिया जाए। साथ ही सुनवाई में राज्य सरकार की ओर से शपथ पत्र भी प्रस्तुत किया गया।

इस पूरे मामले ने स्कूल शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वहीं, हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही भी तय होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ