Ticker

6/recent/ticker-posts

महिला छात्रावास ड्यूटी एवं नगर सैनिक भर्ती-चयनित अभ्यर्थियों को 1 से 10 सितम्बर तक करना होगा जॉइनिंग


कोरिया। जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी ने जानकारी दी है कि महिला छात्रावास ड्यूटी तथा महिला एवं पुरुष नगर सैनिक जनरल ड्यूटी भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों की ज्वाइनिंग 1 सितंबर से 10 सितम्बर 2025 तक कार्यालयीन समय में की जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों को अपने साथ समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की मूल प्रति एवं एक सेट छायाप्रति, चिकित्सकीय परीक्षण एवं पुलिस चरित्र सत्यापन संबंधी दस्तावेज तथा इस आशय का शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा कि आयोग्य पाए जाने पर सेवा से पृथक कर दिए जाएंगे। जिला सेनानी ने बताया कि 15 सितम्बर 2025 से चयनित पुरुष अभ्यर्थियों का बेसिक प्रशिक्षण नगर सेना लाइन, बैकुंठपुर (तलवा पारा) में प्रारंभ होगा। वहीं महिला छात्रावास ड्यूटी एवं महिला नगर सैनिक जनरल ड्यूटी का प्रशिक्षण जिला सूरजपुर में संचालित किया जाएगा।ज्वाइनिंग के बाद अभ्यर्थियों को नगर सेना लाइन बैकुंठपुर, तलवा पारा में ही निवास करना होगा, जहां उन्हें तखत, गद्दा, कम्बल आदि सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ