Ticker

6/recent/ticker-posts

डीए समेत 11 सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की एक दिवसीय हड़ताल 22 अगस्त को

 


कोरिया। छत्तीसगढ़ प्रदेश कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन कोरिया द्वारा 22 अगस्त को एक दिवसीय कलम बंद–काम बंद हड़ताल का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान स्थानीय प्रेमाबाग बैकुंठपुर में धरना–प्रदर्शन किया जाएगा और उसके बाद एक विशाल मशाल रैली भी निकाली जाएगी।

फेडरेशन ने जिले के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों से इस हड़ताल और रैली में सम्मिलित होने की अपील की है।

डीए भुगतान को लेकर नाराज़गी

फेडरेशन पदाधिकारियों ने कहा कि बीते कई वर्षों से प्रदेश सरकार द्वारा कर्मचारियों के डीए को रोके जाने की प्रथा बन गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी में केंद्र के समान डीए और एरियर्स तत्काल भुगतान का वादा किया गया था, किंतु अभी तक न तो समय पर डीए दिया गया है और न ही बकाया एरियर्स का भुगतान हुआ है। इससे कर्मचारी वर्ग लगातार आर्थिक नुकसान उठा रहा है।

11 सूत्रीय मांगें प्रमुख मुद्दा

फेडरेशन ने स्पष्ट किया है कि उनकी 11 सूत्रीय मांगों को शीघ्र पूरा किया जाए, अन्यथा आंदोलन को और भी व्यापक रूप दिया जाएगा।

पदाधिकारियों की मौजूदगी

हड़ताल की सूचना देते समय प्रांतीय उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह दद्दा, संरक्षक शंकर सुमन मिश्रा, जिला संयोजक आर. एस. चांदे, प्रवक्ता सुरेश एक्का, प्रवक्ता अमृतांशु मिश्रा, संगठन सचिव राघवेंद्र तिवारी, मो. नय्यर अंसारी सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ