कोतवाली से महज 500 मीटर की दूरी पर बिक रहा अवैध गांजा नहीं हो रही कार्यवाही
कोरिया। जिला पुलिस प्रशासन ने अवैध नशीली दवाओं की रोकथाम और साइबर अपराध नियंत्रण की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। पुलिस अधीक्षक कोरिया रवि कुमार कुर्रे के निर्देशन में शनिवार को रक्षित केंद्र, बैकुंठपुर स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में मेडिकल स्टोर प्रभारियों और ऑनलाइन शॉपिंग एजेंसियों के स्थानीय जिम्मेदार पदाधिकारियों की विशेष बैठक आयोजित की गई।
बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए गए कि बिना वैध चिकित्सकीय पर्ची के किसी भी प्रकार की प्रतिबंधित दवा अथवा इंजेक्शन की बिक्री अपराध की श्रेणी में मानी जाएगी और इस पर कठोरतम कानूनी कार्रवाई होगी। मेडिकल स्टोर संचालकों को निर्देशित किया गया कि वे ग्राहकों का रजिस्टर संधारित करें और किसी भी संदेहास्पद लेन-देन की जानकारी तुरंत पुलिस प्रशासन को दें।
ऑनलाइन शॉपिंग एजेंसियों के प्रतिनिधियों को चेतावनी दी गई कि उनके प्लेटफॉर्म पर बिकने वाली दवाओं की कड़ी जांच होनी चाहिए। यदि किसी भी अवैध या प्रतिबंधित दवा की बिक्री पाई गई, तो एजेंसी स्वयं जिम्मेदार मानी जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नशे की लत समाज और युवा पीढ़ी दोनों को बर्बाद कर रही है, ऐसे में मेडिकल व्यवसायियों और ऑनलाइन सेवा प्रदाताओं को समाजहित में अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी।
बैठक में साइबर अपराध और यातायात नियमों पर भी विस्तृत जानकारी दी गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि साइबर ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, ऐसे में बैंकिंग लेन-देन के दौरान सतर्कता जरूरी है। वहीं यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट व सीट बेल्ट के उपयोग तथा शराब सेवन कर वाहन न चलाने पर जोर दिया गया।
पुलिस अधीक्षक ने अपने उद्बोधन में कहा कि अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में जनता की सक्रिय भागीदारी बेहद अहम है। इस बैठक को अवैध नशीली दवाओं की बिक्री पर रोक लगाने और समाज को अपराधमुक्त व जागरूक बनाने की दिशा में एक ठोस पहल माना जा रहा है।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी राजेश साहू, डीएसपी श्यामलाल मधुकर, ड्रग इंस्पेक्टर विकास लकड़ा, सिविल सर्जन डॉ. आयुष जायसवाल, थाना प्रभारी बैकुंठपुर, यातायात प्रभारी सहित मेडिकल स्टोर संचालक और ऑनलाइन एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ