Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वदेशी जनजागरण अभियान की शुरूआत – चेंबर ऑफ कॉमर्स व स्वदेशी जागरण मंच ने दिया विदेशी कंपनियों के बहिष्कार का संदेश

 



कोरिया। स्वदेशी जागरण मंच कोरिया और छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज कोरिया के संयुक्त तत्वावधान में बैकुंठपुर में स्वदेशी जनजागरण अभियान का आयोजन किया गया। घड़ी चौक में आयोजित इस सभा में वक्ताओं ने विदेशी ऑनलाइन कंपनियों के बहिष्कार पर जोर देते हुए अमेज़न व फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों के खिलाफ आवाज़ बुलंद की। इसी क्रम में डोनाल्ड ट्रंप का पुतला दहन किया गया।


इसके बाद अभियान से जुड़े पंपलेट्स मुख्य बाज़ार में व्यापारियों और ग्राहकों को वितरित किए गए। चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी के निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम के विषय में जिलाअध्यक्ष व स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक शारदा प्रसाद गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के आह्वान को आगे बढ़ाने के लिए चेंबर ऑफ कॉमर्स ने यह मुहिम शुरू की है।

उन्होंने बताया कि विदेशी कंपनियों के बढ़ते दबदबे के बीच भारतीय उत्पादों को लोग हीन भावना से देखते हैं, जबकि स्थानीय उत्पाद गुणवत्ता में कहीं से भी कम नहीं हैं। प्रदेश उपाध्यक्ष अजय गुप्ता और प्रदेश मंत्री शैलेन्द्र शर्मा ने कहा कि इस अभियान का मकसद लोगों में स्वदेशी उत्पादों के प्रति आत्मसम्मान और गर्व की भावना जगाना है। व्यापारी अपने ग्राहकों को स्वदेशी अपनाने की दिशा में जागरूक करेंगे।

कार्यक्रम में विहिप प्रांत पदाधिकारी अमित श्रीवास्तव, कोरिया चेंबर के संरक्षक प्रहलाद जायसवाल, नसीम असदक, उपाध्यक्ष रवि गुप्ता, महामंत्री हिमांशु अवस्थी, आस्तिक शुक्ला, कोषाध्यक्ष मयंक अग्रवाल, मंत्री बाबा पांडे, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी तीरथ राजवाड़े, समन्वय समिति प्रभारी राधेश्याम जायसवाल, रमेश गुप्ता, मीडिया प्रभारी संजीव गुप्ता, दीपेश गुप्ता, राजीव चौधरी, राहुल अग्रवाल, जिलामंत्री महेंद्र वैद्य, सोशल मीडिया प्रभारी रवि गुप्ता समेत बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ