कोरिया। 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय और उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय कोरिया द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। गौरतलब है कि मिशन सौ प्रतिशत के अंतर्गत इस वर्ष कक्षा 12वीं की परीक्षा में जिले ने राज्य स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। अन्य वर्षों की तुलना में इस बार कोरिया जिले का बोर्ड परीक्षा परिणाम बेहद शानदार रहा, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया। इस सफलता के पीछे शिक्षकों की मेहनत और समर्पण अहम रहा। इन्हीं उपलब्धियों के मद्देनजर शिक्षकों को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया, ताकि वे और अधिक ऊर्जा व उत्साह के साथ शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार कर बच्चों के भविष्य को और बेहतर बना सकें। कार्यक्रम में डीईओ जितेंद्र गुप्ता, जय नाथ बाजपेई, एमआईएस विनय मोहन भट्ट और एपीओ बृज राज गिरी ने चयनित शिक्षकों को आमंत्रित कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इस दौरान कार्यालय के अन्य अधिकारी व स्टाफ भी उपस्थित रहे।
सम्मानित शिक्षक
इस अवसर पर जिन शिक्षकों को सम्मानित किया गया, उनमें—
बृज राज गिरी, वीरेंद्र जायसवाल, मो. नय्यर अंसारी, जितेंद्र साहू, राजू मंडल, सुशील शुक्ला, सुदीप चौबे, शशि भूषण पाण्डेय, राबर्ट जानसन तिग्गा, हरवंश साहू, पूनम पाण्डेय, पूनम शर्मा, विनय तिवारी, कमल डडसेना, पंकज बाजपेई, महेश शिवहरे, सुशील जायसवाल, संध्या मिश्रा, धर्मेंद्र सिंह, राजेश पाण्डेय, किशोर ओझा और संतोष मिश्रा सम्मिलित थे।
0 टिप्पणियाँ