एमसीबी। खोंगापानी क्षेत्र की एक असहाय और एसईसीएल सेवानिवृत्त बुजुर्ग महिला के साथ बड़ा बैंकिंग फ्रॉड सामने आया है। वार्ड नंबर 7 बुद्ध सिंह कॉलोनी, खोंगापानी निवासी शिमला बाई पति स्व. जयलाल ने मनेंद्रगढ़ पुलिस अधीक्षक को शिकायती आवेदन सौंपते हुए बताया कि उनके बैंक खाते से आरएस7,50,000 (सात लाख पचास हजार रुपये) की मोटी रकम धोखाधड़ी से निकाल ली गई है। पीड़िता ने बताया कि वह पिछले चार वर्षों से एसबीआई कोयलारी शाखा, खोंगापानी में पेंशन खाता संचालित कर रही हैं। उनके अनुसार, दिनांक 15 जून 2025 को उनके मोबाइल पर फोन आया, जिसमें खुद को बैंककर्मी बताकर खाते से जुड़ी जानकारी ली गई। इसके बाद 24 जून 2025 को उनके खाते से आरएस7.5 लाख की राशि गायब हो गई।
पेंशन की राशि से ही कर रही थी गुजर-बसर
शिमला बाई ने अपने आवेदन में कहा है कि वह एक असहाय महिला हैं और पेंशन की राशि से ही अपनी गुजर-बसर करती हैं। यह रकम उनकी पूरी जीवनभर की जमा पूंजी थी, जिसे धोखेबाजों ने छलपूर्वक ठग लिया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से निवेदन किया है कि मामले की त्वरित जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए और उनके गाढ़े पसीने की कमाई को वापस दिलवाने में मदद की जाए। इस पूरे मामले ने एक बार फिर बैंकिंग फ्रॉड और साइबर ठगी के बढ़ते मामलों की ओर ध्यान खींचा है। पुलिस की कार्रवाई अब जनता की उम्मीदों पर खरी उतरती है या नहीं, यह आने वाला वक्त बताएगा।
0 टिप्पणियाँ