कोरिया। ग्राम पंचायत आमगांव में गौठान के शासकीय संपत्ति की चोरी और दुरुपयोग का गंभीर मामला सामने आया है। पंचायत के गौठान में वर्मी कंपोस्ट खाद को फेंक दिया गया, वहीं सभी कमरों के ताले टूटे हुए पाए गए हैं। यह दर्शाता है कि गौठान की देखरेख में भारी लापरवाही बरती जा रही है।
स्वच्छता किट और रिक्शा भी हुए गायब
सूत्रों के अनुसार, शासन द्वारा भेजे गए स्वच्छता किट और रिक्शा सहित अन्य कीमती सामग्री भी गायब हो चुकी है। यह स्थिति न केवल शासकीय संपत्ति की सुरक्षा पर सवाल खड़ा करती है, बल्कि स्थानीय प्रशासन की उदासीनता को भी उजागर करती है।
जिम्मेदारों ने नहीं की कोई शिकायत
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि पंचायत के जिम्मेदार अधिकारियों या कर्मचारियों ने इस चोरी की कोई शिकायत तक दर्ज नहीं कराई है। इससे साफ होता है कि या तो मामले को दबाया जा रहा है या फिर इसमें अंदरूनी मिलीभगत की आशंका है।
शासन के धन का दुरुपयोग, जांच की मांग
इस तरह शासकीय धन और संसाधनों के दुरुपयोग से शासन की योजनाएं प्रभावित हो रही हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही और चोरी की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।
0 टिप्पणियाँ